MUNGER: मुंगेर से एक मां-बेटी की पिछले शुक्रवार से गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गायब महिला के मायके वालों ने हत्या की आशंका जताई है। मायके वालों का कहना है कि गायब महिला के पति ने दोनों की हत्या कर फरार हो गया है। वहीं घर के कमरे सहित अन्य जगहों पर खून के धब्बे भी मिले हैं. गायब महिला और उसकी 3 साल की बेटी को बरामद करने के लिए पुलिस आस-पास के क्षेत्र में खोजबीन कर रही है.
लापता महिला के भाई ने बताया कि बहन का मोबाइल फोन स्वीच ऑफ आ रहा था। पड़ोसी को फोन करने पर पता चला कि उसकी बहन के घर पर ताला लटका हुआ है। जब वो वहां पहुंचा तो देखा कि घर बंद है।
गेट और बगल की दीवार पर खून के दाग दिखाई दिए। उसने ताला तोड़ा तो देखा कि कमरे के अंदर खून बिखरा पड़ा था। घर में हर जगह खून के धब्बे थे। चादर, बेड, बाल्टी और फर्श पर खून के निशान मिले।
ग्रामीणों ने बताया कि 3 सितंबर की सुबह 4 बजे गोली चलने की आवाज आई थी। मेरी बहन और भांजी की हत्या हुई है और उसका पति फरार हो गया है। लापता महिला की पहचान 25 साल की गुड़िया देवी और उसकी चार साल की बेटी दिव्या रानी के रूप में हुई है।
पूरी घटना बरियारपुर थाना क्षेत्र के खड़िया पूर्वी टोला की है. जहां पत्नी की हत्या कर पति के फरार हो जाने का आरोप लगाते हुए महिला के भाई ने बरियारपुर थाने में मामला दर्ज कराया है. जिसके आधार पर बरियारपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बरियारपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार खड़िया पूर्वी टोला घटना की जांच करने पहुंचे. घटनास्थल पर कई जगहों पर से खून के धब्बे को फॉरेंसिक जांच के लिए एकत्रित किया गया और स्क्वाड डॉग समेत फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है.