कोचस : रोहतास जिला के कोचस में प्रसव के दौरान एक निजी क्लीनिक में जच्चा-बच्चा की मौत हो गई. जिससे नाराज लोगों ने निजी क्लीनिक में हंगामा तथा तोड़फोड़ किया. बाद में आरा-मोहनिया पथ को कोचस चौक पर जाम कर दिया. जिससे घंटों गाड़ियां सड़क पर रुकी रही.
परिजनों का आरोप है कि रौशन हॉस्पिटल नामक क्लीनिक झोलाछाप चिकित्सक द्वारा चलाया जा रहा है. जिसमें झोलाछाप डॉक्टर लोगों को इलाज कर रहे हैं. इसी कारण जच्चा-बच्चा की मौत हुई.
मौके की नजाकत को देखते हुए जिलाधिकारी पंकज दीक्षित भी पहुंचे. बाद में पुलिस ने बल प्रयोग कर आक्रोशित लोगों को सड़क से खदेरा तथा रास्ता खाली कराया. नाराज लोग दोषी क्लीनिक संचालक पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
रुपेश कुमार की रिपोर्ट