खगड़िया के मड़ैया सहायक थाना इलाके के कोलवाड़ा गांव में आज दर्दनाक हादसा हुआ है जंहा करंट के चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोग झुलस गया। हादसे में बुजुर्ग मां और एक अधेड़ बेटे की मौके पर ही मौत हो गयी है जबकि एक बेटा जख्मी है जिसे इलाज के लिए परबत्ता PHC भेजा गया है।
हादसा तब हुआ जब एक गाय के भड़कने से एक मृतक बिजली के खम्बे से जुड़े तार के कटे भाग के संपर्क में आ गया। इनसब के बीच घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।