जीवेश तरुण
बेगूसराय में परिवारिक कलह के कारण मां और पुत्री ने जहर खा ली, जहर खाने से पुत्री की मौत हो गयी वही मां की स्थिति चिंताजनक बनी हुयी है , घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के लोहिया नगर की है। मृतक की पहचान भूषण कुमार सिंह के पुत्री खुशी कुमारी के रूप में की गई है। वहीं पत्नी की पहचान मधुबाला सिंह के रूप में की गई है। बताया जाता है कि किसी बात को लेकर घर मे विवाद हुआ इसी से नाराज होकर मां और पुत्री में जहर खा लिया। जिससे पुत्री की मौत हो गई। वही आनन-फानन में मां को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। फिलहाल लोहिया नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।