द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक खबर है. राजधानी में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई है. पुलिस की चुंगल से नर्स फरार हुई. अस्पताल में परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने झोला छाप डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
आपको बता दें कि मामला पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के सलीमपुर अरहरा की है. डिलीवरी के दौरान जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई. आक्रोशितों का गुस्सा फूट पड़ा. नवजात बच्चे की मौत के बाद अस्पताल के सभी डॉक्टर कर्मी फरार हुए. हंगामे की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस के चंगुल से नर्स फरार हुई.
वहीं अस्पताल के मकान मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है. महिला व पुरुष डॉक्टर महिला का प्रसव करा रहे थे. प्रसव करने के क्रम बच्चे की मौत हुई. महिला को गंभीर हालत में दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया था. इलाज के दौरान महिला की भी मौत हो गई. पहले भी पीरबहोर थाना क्षेत्र के मखनियां कुआं स्थित पूर्वी गली के अमन अभिषेक पॉली क्लिनिक में तोड़फोड़ हो चुका है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट