द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार और आसाम में दहशत फैलाने वाला मोस्ट वांटेड नक्सली मंटुन पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह सफलता बिहार एसटीएफ की टीम को मिली है. यह कुख्यात नक्सली प्रवासी मजदूर बनकर गुवाहाटी से पटना आ रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सफर कर रहा था. इसके बारे में बिहार एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी. मंगलवार को किउल स्टेशन पर ट्रेन के रूकते ही बिहार एसटीएफ की टीम ने एक-एक हर कोच को खंगाला शुरू कर दिया. साथ में लखीसराय जिला और रेल पुलिस की टीम को भी मदद के लिए लगाया गया.
जांच के दौरान ही एक कोच में सीट पर बैठे मंटुन पासवान की पहचान की गई. फिर इस कुख्यात मोस्ट वांटेड नक्सली को किउल स्टेशन पर ही उतार लिया गया. फिलहाल इस कुख्यात से पूछताछ चल रही है. मंटुन पासवान मूल रूप से हाजीपुर का रहने वाला है. इसके उपर करीब एक दर्जन से अधिक आपराधिक वारदातों को अंजाम देने की एफआईआर दर्ज है. एसटीएफ को इसकी तलाश हाजीपुर सदर थाना में दर्ज एफआईआर नंबर 517/19 और वैशाली जिले के ही जंदाहा थाना में दर्ज एफआईआर नंबर 293/18 में थी. साल 2017 में इस कुख्यात ने ग्रामीण तारकेश्वर पासवान की हत्या भी की कर दी थी. इसके केस में भी वो फरार ही चल रहा था.
बड़ी बात यह है कि मंटुन पासवान ने अपने नक्सली संगठन के तहत आपराधिक वारदातों को न सिर्फ बिहार के अंदर अंजाम दिया, बल्कि आसाम में भी इसने बम ब्लास्ट की कई घटनाओं को अंजाम दे रखा है. आसाम में भी वहां की पुलिस टीम को इसकी तलाश थी. ये कुख्यात छीपकर आसाम के अलग-अलग इलाकों में रह रहा था. लेकिन अब यह गिरफ्त में आ गया है. गौरतलब है कि फरार चल रहे नक्सलियों के खिलाफ बिहार एसटीएफ की टीम ने अभियान चला रखा है. हाल के दिनों में कई बड़े नक्सलियों को गिरफ्तार किया.