अनिश कुमार, खगड़िया
खगड़िया: जिले में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या अब 35 पहुंच गई हैं। जिसमें 34 खगड़िया के और एक पूर्णिया जिले का मरीज है। इनमें 22 मामले दिल्ली से आये प्रवासी मजदूरों की है। उसमें भी दिल्ली के आजादपुर सब्जी मंडी में काम करने वालों का केस है। जबकि हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र से दो-दो, बिहार से दो और तमिलनाडु से आये लोगों का एक मामला सामने आया है। ये जानकारी डीएम आलोक रंजन घोष और पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना पॉज़िटिव केसों की संख्या में तेजी से बृद्धि हुई है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला प्रशासन अलर्ट है। अभी तक दो कॉन्टेनमेंट जोन बनाया गया है। जिसके आसपास की सभी सड़कों को सील कर दिया गया है। आमलोगों को कोई परेशानी नहीं हो, उसके लिए सामानों की होम डिलीवरी की जा रही है। जिले में 133 क्वारंटाइन सेंटर बनाए गये हैं। जहां लगभग 8481 लोगों को रखा गया है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि जो भी संक्रमित लोग हैं, उनको 90 बेड वाले रामगंज के डायट स्कूल में रखा गया है। सभी प्रकार की दवाइयां और जरूरत के समान उपलब्ध करा दिए गए हैं। गुरुवार को क्वारंटाइन सेंटर में सभी लोगों को खीर और पुडी खाने में दिया जाएगा, वहीं अब लोगों को रोजाना अलग-अलग मीनू के अनुसार खाना मिलेगा।