पटना : बिहार के मौसम में बदलाव जारी है. यहां सुबह और शाम लोगों को ठंड महसूस हो रही है तो दिन में धूप निकल रही है. हालांकि तापमान में गिरावट जारी है. ठंड बढ़ने के साथ ही राज्य के प्रमुख शहरों में वायु प्रदूषण की स्थिति भी गंभीर होती जा रही है. बिहार में आज से आसमान साफ होने के आसार हैं. मौसम में बदलाव का क्रम आगे भी जारी रहेगा.
पटना
पटना में मैक्सिमम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. साथ ही सुबह में कोहरा या धुंध छाई रहेगी और आंशिक रूप से बादल भी छाए रहेंगे. 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी. पटना में प्रदूषण का स्तर 300 पर है, जिसे बहुत खराब श्रेणी में रखा जाता है.
गया
गया में आज सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी और आंशिक रूप से बादल भी छाए रहने का अनुमान है. मैक्सिमम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता खराब स्तर पर और एक्यूआई 279 दर्ज किया गया है.
भागलपुर
भागलपुर में आज मैक्सिमम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और बाद में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. हवाएं 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 308 के साथ मध्यम है.
मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर का मैक्सिमम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 18 रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और बाद में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है. बारिश की कोई संभावना नहीं है. वायु गुणवत्ता बहुत खराब है और एक्यूआई 301 है.