द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना के पिरबोहर थाना क्षेत्र के बीएम दास रोड में मुस्लिम हाईस्कूल के बगल वाली गली में स्थित अभि अंजू निकेतन ब्वायज हॉस्टल में पुलिस ने रविवार की रविवार की रात छापेमारी की. हॉस्टल के पार्किंग एरिया में 70 से अधिक कार्टून दवाएं मिलीं. इन दवाओं पर ‘ बिहार गवर्नमेंट सप्लाई , नॉट फॉर सेल ‘ लिखा है. दवाओं की कीमत 50 लाख आंकी जा रही है. देर रात पुलिस छानबीन करती रही. बरामद दवाएं एक सरकारी अस्पताल की बताई जा रही है.
पीरबहोर थानेदार सबीह उल हक ने कहा कि सरकारी दवाएं मिली हैं. मामले की जांच की जा रही है. संबंधित विभाग को सूचना दे दी गई है. ड्रग्स डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस को उक्त हॉस्टल में शराब पार्टी होने की सूचना मिली थी. उसी सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थी. पुलिस के पहुंचने से पहले सभी वहां से फरार हो गए. लेकिन पुलिस हॉस्टल के पार्किंग एरिया में भारी मात्रा में दवा देखकर चौंक गई. जब दवाओं की बोरी को फाड़कर देखा गया तब पता चला कि सारी दवाइयां सरकारी हैं. इसके बाद पुलिस ने ड्रग्स डिपार्टमेंट को फोन कर मामले की जानकारी दी.
संजय कुमार मुनचुन और विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट