छपरा: सारण के बड़ा लौवा संत जलेश्वर एकेडमी के प्रांगण में आयोजित 45 वी जूनियर बालिका राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का शानदार आगाज शनिवार के शाम हुआ। 5 दिवसीय राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में शामिल भारत वर्ष के 27 राज्य से आई चार सौ से अधिक खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट में में हिस्सा लिया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे रूबन हॉस्पिटल पटना के ऑनर डा सत्यजीत सिंह, एम्स पटना कैंसर विभाग के हेड डा जगजीत पाण्डे , हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा के साथ आयोजन अध्यक्ष बिहार हैंडबॉल के चेयरमैन विधान पार्षद इंजीनियर सच्चिदानंद राय, जिला खेल पदाधिकारी सारण शमीम अंसारी, बीडीओ बनियापुर कर्पूरी ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।
उद्घाटन समारोह को संत जलेश्वर एकेडमी की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति से रोचक बनाया। आगत अतिथियों का स्वागत फूल का पौधा, मोमेंटो एवम अंगवस्त्र देकर आयोजन अध्यक्ष विधान इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने स्वागत किया जबकि समारोह का संचालन सारण हैंडबॉल के सचिव सह प्रतियोगिता के आयोजन सचिव संजय कुमार सिंह ने किया। इसके साथ ही ग्राउंड पूजन कर अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उद्घाटन मैच बिहार और जम्मू कश्मीर के बीच हुआ। जिसमे बिहार ने जम्मू को 17 – 4 से पराजित किया। वही दूसरे मैच में चंडीगढ़ ने छत्तीसगढ़ को 17 – 4 से पराजित किया।
मौके पर फेडरेशन के टेक्निकल कमिटी के चेयरमैन आर एस शर्मा, कार्यालय सचिव दीपक हुड्डा, बिहार हैंडबॉल के अध्यक्ष पंकज कुमार, महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, कोषाध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद, सारण हैंडबॉल के अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह, चेयरमैन डा हरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, आयोजन सचिव संजय कुमार सिंह, वित संयोजक ठाकुर विनोद सिंह अप्पू सहित अन्य थे।
रिपोर्ट: रंजनी शांडिल्य