PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है। जहां शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के राजवंशी नगर इलाकों में भीषण आग लगी है। बताया जा रहा है कि ,खाना बनाने के दौरान झोपड़ी में आग लगी है। वहीं आगलगी की घटना में 50 से अधिक झोपड़िया जलकर राख हो गई।और कई दुकानें ही जलकर राख हो गई है। जिससे पुरे इलाके में दहशत का माहौल है।
मौके पर पहुंची आग को बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां है। लेकिन अभी तक आग पर काबू नही पाया जा सका है। बता दें भीषण आग की लपटें इतनी तेज थी कि ,आग की लपटों ने आसपास के घरों को भी लपेटे में ले लिया है। वहीं बगल के अस्पताल में भी भगदड़ मचा हुआ है। आग की अफवाह के कारण मरीज को अस्पताल से बाहर लेकर परिजन भाग रहे है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट