द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में शिक्षक बनने का सपना देखने वाले अभ्यार्थियों के लिए बड़ी खबर है. बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक की 40 हजार 506 पदों पर नियुक्ति के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन मांगा है. इसके लिए योग्य अभ्यर्थी 22 अप्रैल तक आनलाइन आवेदन सकते हैं.
नियुक्ति केवल लिखित परीक्षा के आधार पर होगी. इसके लिए राज्य के निवासी ही आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए वर्ष 2012 या उससे पूर्व नियुक्त शिक्षकों को दक्षता परीक्षा पास होना अनिवार्य होगा. शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी राज्य व केंद्र सरकार की ओर से होने वाली वर्ग एक से पांच, छह से आठ में शिक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली पात्रता परीक्षा पास होना जरूरी है. साथ ही मान्यता प्राप्त विवि से 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक, आरक्षित श्रेणी के लिए पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट