जहानाबाद : जिले में श्रमिक स्पेशल ट्रेन से करीब छह बजे तीन सौ से अधिक प्रवासी मजदूर जहानाबाद पहुंचे. इसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम किए गए थे. जिले के डीएम एसपी सहित काफी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया था. सभी मजदूरों को स्टेशन पर उतरते ही जिला प्रशासन के द्वारा पानी और नाश्ता दिया गया.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के कर्मनाशा बॉडर से ट्रेन चलाई जा रही है. ताकि प्रवासी अपने घर पहुंच सके. ट्रेन के पहुंचते ही सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए उतारा गया. जिसके बाद सभी की स्क्रीनिंग की गई और सभी को अपने-अपने जिले के लिए बस से भेजा जा गया. मजदूरों ने बताया कि लॉकडाउन के कारण रोजगार बंद होने से खाने-पीने की समस्या हो रही थी.

वहीं इसको लेकर डीएम ने बताया कि प्रतिदिन कर्मनाशा बॉडर से यह सेवा सरकार द्वारा चलाई जा रही है. ताकि प्रवासी मजदूर अपने घर जा सके. सभी मजदूरों को प्रखंड के एवं पंचायत के क्वारंटाइन सेंटर में जिला प्रशासन द्वारा भेजा जा रहा है. जिला पदाधिकारी ने बताया सभी को 14 दिन तक क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. उसके बाद इन प्रवासी मजदूरों को स्क्रीनिंग पर छोड़ दिया जाएगा. आगे बताते चलें कि लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेन जहानाबाद श्रमिक को लेकर आएगी. जिला प्रशासन ने इसके व्यवस्था कर लिया है.
मुजफ्फर ईमाम की रिपोर्ट