द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए संपूर्ण देश में लॉकडाउन है. एम्स पटना में भर्ती कोरोना पॉजिटिव वैशाली के जिस 35 वर्षीय युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट बुधवार देर रात पॉजिटिव आई, उसके संपर्क में पटना के 100 से अधिक लोग आए हैं. इसमें 79 की पहचान कर जांच नमूने जांच के लिए जा चुके हैं, जबकि अन्य की तलाश जारी है. इसके अलावा वैशाली जिले में भी पीड़ित युवक के संपर्क में आठ स्वजन समेत 63 लोगों का सैंपल लेकर सभी को क्वारंटाइन किया गया है.
सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने बताया कि सेंट्रल हॉस्पिटल खुशरूपुर के 13, राजेंद्रनगर स्थित मैक्स लाइफ जांच केंद्र के 16 और न्यू बाईपास में मीठापुर बस स्टैंड के पास पॉपुलर अस्पताल के 50 लोगों को होटल पाटलिपुत्र अशोक में क्वारंटाइन करते हुए सैंपल लिया गया. इसके अलावा पॉपुलर हॉस्पिटल में भर्ती छह मरीजों का एनएमसीएच की टीम ने आकर सैंपल लिया और उन्हें वहीं क्वारंटाइन किया गया है.
बताया जा रहा है कि युवक 24 दिन तक पटना में घूमता रहा. युवक 23 मार्च को वैशाली से नाव के जरिए खुसरूपुर के सेंट्रल हॉस्पिटल में आकर भर्ती हुआ. 28 मार्च को नाव से ही राघोपुर वापस गया. फिर तीन अप्रैल को न्यू बाईपास स्थित पॉपुलर हॉस्पिटल में बोलेरो से आकर भर्ती हुआ. चार अप्रैल को राजेंद्र नगर स्थित मैक्सलाइफ जांच केंद्र में वाहन से जाकर एमआरआइ कराई.
आपको बता दें कि पांच अप्रैल को मीठापुर स्थित सोना डायग्नोस्टिक के कर्मचारी ने आकर जांच के लिए ब्लड कलेक्शन लिया. सात अप्रैल को पॉपुलर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर एंबुलेंस से राघोपुर वापस पहुंचा. 14 अप्रैल को रात नौ बजे किराए की बोलेरो से आकर पटना एम्स में भर्ती हुआ. उसके बाद 15 अप्रैल को एम्स पटना में कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इस दौरान युवक पटना के 100 से ज्यादा लोगों के संपर्क में आ चुका था.