द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है. जेडीयू और बीजेपी दोनों ही पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुट गई है. जबकि मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी कोरोना काल में चुनाव नहीं कराने की बात कह रहा है. इसी बीच दिल्ली में चुनाव की तैयारियों को लेकर नौ विपक्षी दलों की संयुक्त बैठक हुई. जिसमें आरजेडी, सीपीएम, हम, आरएलएसपी, वीआईपी, समेत नौ दलों के नेता शामिल हुए.
संयुक्त बैठक के दौरान सभी दलों के नेताओं ने माना कि चुनाव से ज्यादा लोगों की जान और उनकी सुरक्षा जरूरी है. चुनाव आयोग कोरोना की चुनौती को देखते हुए चुनाव का प्लान बनाए ताकि लोगों की जान की सुरक्षा हो सके. इस मौके पर आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि बीजेपी की वर्चुअल रैली से बिहार में संक्रमण फैला. वर्चुअल रैली में जिस तरह से लोग बैठ रहे हैं, उससे संक्रमण का खतरा हो सकता है. हम चुनाव के लिए तैयार हैं लेकिन चुनाव आयोग को देखना है कि क्या यह माहौल चुनाव कराने के लिए माकूल है. अगर चुनाव होते हैं तो चुनाव आयोग हर किसी को बराबरी का मौका दे.
बैठक में आरजेडी की ओर से मनोज झा, सीपीआई की ओर से डी राजा, सीपीआई एमएल की ओर से दीपांकर भट्टाचार्या, सीपीआई (एम) की ओर से सीताराम येचुरी, मीसा पार्टी के संजीव मिश्रा, आरएलसीपी के उपेंद्र कुशवाहा, शरद यादव की पार्टी की ओर से अर्जुन राय मौजूद रहें.
वहीं शाम 4.30 बजे सभी नौ दलों के प्रतिनिधियों की मुख्य चुनाव आयुक्त से वर्चुअल बैठक होगी. बैठक में हम से जीतनराम मांझी, आरएलएसपी से उपेन्द्र कुशवाहा, सीपाआई एमएल के दीपांकर भट्टाचार्या, सीपीआई एम के सीताराम येचुरी, शरद यादव मौजूद रहेंगे.
9 दलों की बैठक में लिए गए फैसले
- चुनाव कराना आयोग का अधिकार है
- सभी दलों को समान अवसर मिले
- सभी दलो के पास वर्चुअल रैली के लिए संसाधन नहीं हैं
- प्रत्येक बूथ पर 4 पोलिंग स्टेशन का व्यवस्था की जाए
- एक बूथ पर 1000 की जगह 250 से ज्यादा भीड़ ना हो