पटना : बिहार में मॉनसून 14 जून को दस्तक दे देगा. मौसम विज्ञान विभाग ने इस आशय का पूर्वानुमान जारी किया है. मॉनसून पूर्वी बिहार में सबसे पहले दस्तक देगा. जानकारी के मुताबिक बिहार में मॉनसून का प्रवेश केवल एक दिन देरी से हो रहा है. मॉनसूनी हवाएं पूर्वी बिहार के एक दम करीब से गुजर रही हैं. इसी की वजह से पूर्वी बिहार में कुछ अच्छी बारिश हुई है.
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगर 13 जून को शाम तक अच्छी बारिश हो गयी तो 14 जून को कभी भी मॉनसून आने की आधिकारिक घोषणा कर दी जायेगी. दरअसल मॉनसून की घोषणा के लिए तकनीकी शर्त यह होती है कि इस मौसम में बारिश भी लगातार दो दिन होनी चाहिए. अनुमान है कि 14 जून की दोपहर तक मॉनसून बिहार में ठीक ठाक बरस जायेगा.
उल्लेखनीय है कि इस साल अगर 14 जून को मॉनसून बिहार में आ जाता है तो पिछले पांच साल में ऐसा होगा कि उसने समय पर दस्तक दी है. इधर पटना सहित प्रदेश के तकरीबन सभी भागों में आंधी पानी आने का पूर्वानुमान है. इन सब मौसमी परिदृश्य के मुताबिक पूरे प्रदेश में दिन का तापमान सामान्य से नीचे आ गया है. जबकि गुरुवार को दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहा था.