JHARKHAND: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र अनिश्चित काल के लिए 1 दिन पहले ही समाप्त हो गया। विपक्ष के लगातार हो-हंगामे के कारण निर्धारित समय से एक दिन पहले ही विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दी गयी। स्पीकर रबींद्र नाथ महतो ने कहा कि लोकतंत्र की मर्यादा को बनाये रखने के लिए यह कदम लिया गया है.
बार-बार ऐसे सदन की कार्यवाही में व्यवधान पैदा किया जाना निंदनीय है. इसी कारणवश सदन की गरिमा को बचाये रखने के लिए सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्पीकर द्वारा स्थगित कर दिया गया है.
-गौरी रानी की रिपोर्ट