द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. निगरानी की टीम ने भू-अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता के तीन ठिकानों पर छापेमारी की है. पटना, सासाराम और फॉरबिसगंज में छापेमारी चल रही है. राजेश गुप्ता सासाराम में भू अर्जन पदाधिकारी के पद पर तैनात हैं.
आपको बता दें कि सासाराम सरकारी आवास से तीन लाख कैश, लाखों के जेवरात समेत कई समान बरामद हुए हैं. पटना नागेश्वर कालोनी अपार्टमेंट के फ्लैट से 15 लाख कैश, लाखों के जेवरात समेत जमीन के कागजात बरामद किए गए हैं. निगरानी की टीम अभी जांच कर रही है.
वहीं पटना सिटी एनक्लेव अपार्टमेंट के नंबर-504 फ्लैट में भी छापेमारी की गई है. छापेमारी के दौरान सिटी अपार्टमेंट के अलावा दो और फ्लैट के कागजात मिले हैं. फ्लैट के कीमत एक करोड़ पांच लाख आंकी गई है. 600 ग्राम सोने की बिस्किट समेत अन्य कई कागजात बरामद हुए हैं. बरामद सोने की कीमत 60 लाख से अधिक आंकी गई है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट