द एचडी न्यूज डेस्क : पटना सहित बिहार में निगरानी विभाग की रेड जारी है. माइनिंग विभाग के उप निदेशक सुरेंद्र प्रसाद के ठिकानों पर आज छापेमारी की गई. पटना समेत तीन ठिकानों पर ईओयू की छापेमारी चल रही. सुरेंद्र प्रसाद पर आय से अधिक संपति का मामला दर्ज है. सुबह ही निगरानी की टीम उनके आवास पर आ गई और छापेमारी की जा रही है.
आपको बता दें कि उप निदेशक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने और बालू माफियाओं से सांठगांठ मामले में इओयू की विशेष टीम ने छापेमारी किया. पटना कार्यालय विकास भवन, रूपसपुर थाना क्षेत्र के वेदनगर, औरंगाबाद महाराणा प्रताप नगर रोड नंबर-2 में की छापेमारी जा रही है. 89 लाख 88 हजार आय से अधिक संपत्ति पाए जाने का खुलासा हुआ है. 2006 में खनिज विभाग पदाधिकारी के लोक सेवक के रूप में तैनाती हुई थी.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट