Bhagalpur: भागलपुर सुलतानगंज के प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में बाढ एंव सुखाड़ को लेकर अनुश्रमण समिति की एक बैठक की गई। इस बैठक की अध्यक्षता सीओ शंभुशारण राय ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू, प्रमुख प्रतिनिधि रामोतार तांती, सांसद प्रतिनिधि पवन केसान थे।
बैठक में पंचायत के जनप्रतिनिधि ,पंचायत समिति सदस्य, पंचायत के वार्ड सदस्य सहित सभी राजनैतिक दल के नेताओं के साथ संयुक्त बैठक करते हुये। पंचायत में बाढ एंव सुखाड के बारे में जानकारी लेते हुये जांच रिपोर्ट की लिस्ट मांगी गई।
इस दौरान सीओ शंभुशारण राय ने मीडिया को बताया कि बाढ एंव सुखाड़ को लेकर पंचायत के जनप्रतिनिधि, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, राजनैतिक संगठनों के साथ संयुक्त बैठक की गई है। जिस पंचायत में बाढ़ एंव सुखाड़ से किसान प्रभावित हुये हैं। जिन किसानों को बाढ एंव सुखाड का लाभ नहीं मिल पाया है। उन लोगों की जांच करते हुये सरकार के द्वारा दिये जा रहे लाभ दिये जाऐंगे।
इस दौरान राजद नेता नट बिहारी मंडल, धिरेन्द्र यादव, देवन यादव, भाजपा नेता अरुण चौधरी, विकास कुमार कर्ण, मुखिया भीरर्खुद चंदन कुमार, कटहरा मुखिया बबलू कुमार, नयागांव मुखिया संजीव विधान, पंचायत समिति सदस्य करहरिया रुनी कुमार सहित इत्यादि लोग मौजूद थे।
भागलपुर के सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट