जीवेश तरूण, बेगूसराय
बेगूसराय: कोरोना के कारण देश में जारी लॉकडाउन का असर राष्ट्रकवि दिनकर की पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर भी पड़ा है। एक तरफ जहां जिला प्रशासन ने सादगीपूर्ण तरीके से उनकी पुण्यतिथि के आयोजन का निर्देश दिया। वहीं उनके गांव के लोग भी अपने-अपने घरों में राष्ट्रकवि की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनकी पुण्यतिथि को मनाया।
राष्ट्रकवि के पैतृक गांव सिमरिया में राष्ट्रकवि की पुण्यतिथि के अवसर पर कई कार्यक्रम का आयोजित किए जाते थे लेकिन लॉक डाउन की गंभीरता को समझते हुए गांव में आयोजित होने वाले सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। राष्ट्रकवि के भतीजे ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा दिनकर जी के पुण्यतिथि को लेकर खानापूर्ति की गई और गांव में सोशल डिस्टेंस एवं लोक डॉन का पालन करते हुए पुण्य तिथि मनाया गया। उन्होंने यह भी बताया कि हर साल पुण्यतिथि बड़ी धूमधाम से मनायी जाती थी लेकिन इस बार लॉक डाउन के कारण पुण्यतिथि को स्थगित कर दिया गया।