मोकामा: 68 वीं बीपीएससी की परीक्षा में मोकामा के लाल आकाश कुमार ने शानदार सफलता हासिल कर इतिहास रच दिया है। आकाश कुमार को बीपीएससी में 89 वां रैंक प्राप्त हुआ है।मोकामा नगर के मोलदियार टोला निवासी स्वर्गीय श्याम नंदन सिंह उर्फ कारु सिंह के चतुर्थ पुत्र आकाश कुमार की इस सफलता से पूरा इलाका खुशी में डूब गया है। आकाश कुमार के घर तो जश्न का माहौल बन गया है। पूरा परिवार आकाश कुमार के इस सफलता से गौरवांवित हो रहा है। घर पर बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। आकाश कुमार के बड़े भाई और नगर वार्ड पार्षद धीरज कुमार ने इस सफलता का श्रेय मेहनत और भगवान को दिया है।