पटना ब्यूरो
पटना: डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि कोरोना संक्रमण और लाकडाउन की विषम परिस्थिति में समाज के सभी वर्गों की आत्मीय भाव के साथ नि:स्वार्थ सेवा करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक माननीय मोहन भागवत ने जो संदेश दिया, वह सकारात्मक और सबके लिए अनुकरणीय है। उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा है कि सरसंघचालक ने उन लोगों से भी द्वेष न रखने की अपील की, जो डाक्टरों-नर्सों जैसे कोरोना योद्धाओं से अनुचित व्यवहार किये या भारत के टुकड़े करने के नारे लगाये। संघ प्रमुख का यह विचार समावेशी है कि वैश्विक संकट के समय समाज के किसी वर्ग के प्रति क्रोध या भय की प्रतिक्रिया संक्रमण के विरुद्ध हमारे अभियान को कमजोर करेगी। जो लोग राजनीतिक द्वेष के कारण संघ पर विभाजनकारी होने का मनगढंत आरोप लगाते हैं, उनके लिए डाक्टर भागवत का संबोधन आंखें खोलने वाला है।
उन्होंने यह भी लिखा कि संघ प्रमुख ने लॉकडाउन में फंसे जरूरतमंद लोगों की सेवा जारी रखने का संकल्प दोहराया। उन्होंने नियमों के पालन, गांवों की आत्मनिर्भरता और बिना भीड़भाड़ के व्यापारिक गतिविधियां शुरू कर अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के प्रति आशावादी दृष्टिकोण अपनाया। यह मार्गदर्शन मानवता की सेवा में पूरे समाज का मनोबल मजबूत करने वाला है।