भागलपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव में तीन रैलियों को संबोधित किया. सासाराम, गया और भागलपुर में पीएम ने रैलियां की. इस दौरान पीएम मोदी के साथ नीतीश कुमार, जीतन राम मांझी भी मौजूद रहे. पीएम मोदी के निशाने पर इस दौरान लालू परिवार रहा. पीएम ने साथ ही यूपीए सरकार पर बिहार की विकास गति रोकने का आरोप लगाया.
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान देना काफी जरूरी है, इसलिए सवा लाख करोड़ रुपये का पैकेज घोषित किया गया था. पिछले सालों में बिहार में साढ़े तीन हजार किमी. के राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए गए हैं. बिहार में गंगा के ऊपर डेढ़ दर्जन पुल या तो बन गए या बन रहे हैं. पीएम ने कहा कि बिहार के कई शहर गंगा के किनारे बसे हैं, अब वाटर वे को बिहार में भी शुरू किया जाएगा.


बिहार विकास का हकदार है : मोदी
पीएम मोदी ने भागलपुर की जनसभा में कहा कि बिहार विकास का हकदार है, ऐसे लोग जिन्होंने अपने परिवार का विकास किया वो दोबारा बिहार पर राज नहीं कर सकते हैं. राजद पर पीएम मोदी ने कहा कि वो लोग सरकारी नौकरी देने को रिश्वत का जरिया मानते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि जिन्हें शिक्षा का महत्व नहीं पता, वो राज्य का भविष्य कैसे संवारेंगे. बिहार में पहले की सरकारों ने आदिवासियों के कल्याण के लिए कुछ नहीं किया और झूठे वादे किए. हमारी सरकार आदिवासियों के घर और रोजगार पर ध्यान दे रही है.

भागलपुर में पीएम मोदी की रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर की चुनावी सभा में कहा कि विपक्षी पार्टियां अनुच्छेद 370 से लेकर राम मंदिर और सर्जिकल स्ट्राइक का विरोध करने में जुटे हैं. ये लोग सिर्फ सत्ता सुख के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता ठान चुकी है कि फिर एनडीए की सरकार बनकर रहेगी.