नई दिल्ली : पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के विशेष अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में यूपी के दो करोड़ 13 लाख से अधिक किसान परिवारों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की नई किश्त के तहत करीब 4,260 करोड़ की मदद दी जाएगी. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस से किसानों से बात करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी से कार्यक्रम में शामिल होंगी. नए कृषि क़ानून के ख़िलाफ़ किसानों ने दिल्ली बॉर्डर पर डेरा डाल रखा है. तीनों क़ानून वापस लेने के अपनी मांग से किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं.

पीएम-किसानयोजना के तहत, पात्र लाभार्थी किसानों को 6,000 रुपए प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है, जो कि 2,000 रुपए की प्रत्येक चार माह में तीन समान किस्तों में देय है. धन को सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में अंतरित किया जाता है. यह कार्यक्रम ऐसे समय हो रहा है जब दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर किसान तीन कृषि कानूनों को रद्द किए जाने की मांग को लेकर पिछले कुछ हफ्तों से प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार का दावा है कि ए तीनों कानून किसानों के हित में हैं.

केंद्र सरकार द्वारा लागू तीन कृषि कानूनों के विरोध में एक तरह दिल्ली की सीमाओं पर एक महीने से करीब 40 किसान संगठनों का धरना-प्रदर्शन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर, कानून का समर्थन करने वाले किसान संगठनों का रोज केंद्रीय कृषि मंत्री से मिलने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार को किसान सेना से पहले किसान मजदूर संघ, बागपत (उत्तर प्रदेश) के प्रतिनिधियों ने यहां कृषि भवन में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की. दोनों संगठनों के प्रतिनिधियों ने नए कृषि सुधारों को मोदी सरकार का ऐतिहासिक कदम बताया.

बीजेपी ने बताया कि देश भर में 19000 जगह आज कार्यक्रम होंगे. 3000 हजार से ज्यादा कार्यक्रम केवल यूपी में होंगे. एक करोड़ से ज्यादा लोग प्रत्यक्ष रूप से जुड़ेंगे जबकि पांच करोड़ किसान उनके कार्यक्रम को सुनेंगे. इस कार्यक्रम में सभी सांसद, विधायक, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मेयर, डिप्टी मेयर आदि जुड़ेंगे. भाजपा के पदाधिकारी भी शामिल होंगे.देश की सभी मंडियों में भी कार्यक्रम होंगे और वहां प्रधानमंत्री को सुना जाएगा.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने सभी लोकसभा सांसद, राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ मंत्रियों से लेकर प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्षों को पत्र लिखा है और कहा है कि 25 दिसंबर यानि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाषण देंगे उसके लिए जिले पर बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाए. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण चलेगा. अपने अपने क्षेत्रों में सांसद और क्षेत्र के जिलाध्यक्ष मौजूद रहेंगे वही विधायकों को भी अपने क्षेत्र में रहने के लिए कहा गया है. बूथ से लेकर जिले तक की कमान सौंपी गई है. किसानों का धरना प्रदर्शन चल रहा है इसी को देखते हुए बीजेपी ने किसानो के हित में लिए गए फ़ैसलों को घर-घर पहुंचाने की रणनीति बनाई है.