द एचडी न्यूज डेस्क : झारखंड के जामताड़ा से कांग्रेस विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने केंद्र के मोदी सरकार पर जमकर हमला किया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार तीन किमी लंबी मालगाड़ी से झारखंड को लुटने के लिए तैयार है. इरफान अंसारी मालगाड़ी देखकर आगबबूला हुए. झारखंड का कोयला लोहा बालू पत्थर खजाना लूटने के लिए भाजपा ने तीन किलोमीटर का मालवाहक ट्रैन बनवाया. जो भी केस मुकदमे हो मालगाड़ी में आग लगा दूंगा लेकिन झारखंड खनिज संपदा बाहर नहीं जाने दूंगा.
डॉ. अंसारी ने कहा कि भारतीय रेल इतने वैगन के साथ मालगाड़ी चला सकता है तो यात्री ट्रेनों में बॉगी क्यों नहीं लग सकता. लोग जनरल डब्बा में जान जोखिम में डालकर सफर करते हैं. हमने बहुत सारी ट्रेनों में जनरल डिब्बे में सफर करते हुए यात्रियों को देखा है जो बहुत ही भयावह है. मोदी सरकार का कोयला खदानों को प्राइवेटाइजेशन करना पुर्व सुनियोजित फैसला है. जिसका सीधा लाभ मोदी जी चंदउद्योगपतियों को देना चाहते हैं.
कोयला खदानों को पहले प्राइवेटाइजेशन करना फिर इतनी लंबी लंबी माल गाड़ियों से कोयला हमारे राज्य से निकालकर किसी अन्य राज्य को भेजना कुछ पूंजीपतियों को इसका सीधा लाभ देना एक षड्यंत्र नहीं तो क्या है. मैंने पहले भी कहा है और आज भी कह रहा हूं मोदी सरकार चंदउद्योगपतियों की सरकार है और इस सरकार का संचालन उन्हीं उद्योगपतियों के सांठगांठ और इशारे पर हो रहा है. मोदी हम झारखंड के कोयला खदानों का निजी करण नहीं होने देंगे. जब तक झारखंड को उनका हक नहीं मिलता हम कोयला बाहर जाने नहीं देंगे.