द एचडी न्यूज डेस्क : लॉकडाउन बढ़ाए जाने के बाद बुधवार को मोदी कैबिनेट की बैठक होगी. शाम पांच बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम कोरोना से निपटने के कुछ टिप्स देंगे और जरूरी दिशा निर्देश भी देंगे.
इसके अलावा कोरोना से निपटने के लिए कुछ बड़े फैसले भी ले सकते हैं. जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि देश की अर्थ व्यवस्था बहुत खराब हालत में आ गयी है. इससे यह संभावना जताई जा रही है कि मोदी कुछ अहम फैसले ले सकते हैं. इससे पहले कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में उन्होंने उन्होंने मंत्रियों से एक “वर्गीकृत योजना” के साथ आने का आग्रह किया था.