PATNA : कोरोना जिसका नाम सुनते ही लोगों में डर पैदा हो जाता है। ऐसे में एक फिर पूरे देश में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है और इसको लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार पूरी तरह सचेत है। आपको बता दें कि ,केन्द्र सरकार के निर्देश पर आज देश भर के अस्पतालों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर मॉक ड्रिल कराया जा रहा है।
इसी क्रम में आज राजधानी पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल में मॉक ड्रिल का अयोजन किया गया। जिसका देख रेख आईजीआईएमएस के निदेशक मनीष मंडल के नेतृत्व में किया गया। वहीं इस मौके पर पटना आईजीआईएमएस के डायरेक्टर मनीष मंडल ने बताया कि ,हम लोग संक्रमण को लेकर पूरी तरह तैयार है और लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नही हो इसके लिए अभी से पूरी तैयारी की जा रही है।
आईजीआईएमएस अस्पताल में मॉक ड्रिल के जरिए यह बताने की कोशिश की जा रही है कि ,हम लोग किस तरीके से कोरोना से संक्रमितों का इलाज करेंगे और जो मशीन इक्विपमेंट्स है ,वह ठीक ढंग से काम कर रहा है या नहीं इसकी भी जांच की जा रही है। फिलहाल अभी तक बिहार में 24 घंटे में कुल 42 केस सामने आ चुके है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी लोगों से अपील की है कि ,मास्क और सैनिटाइजर लगा के रखें।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट