RANCHI: कोविड -19 के कुछ राज्यों में संभावित प्रसार को देखते हुए तैयारी तेज करने का निर्देश केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया है । सोमवार को राज्य के अधिकारियों के साथ मंत्रालय की टीम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की । संक्रमण के प्रसार को रोकने , टीकाकरण एवं जांच की रणनीति बनाने पर जोर दिया गया है । आगामी हज यात्रा के पूर्व टीकाकरण और अन्य तैयारियों को तेज करने का भी निर्देश राज्य को मिला है ।
देशभर में एक साथ 10 एवं 11 अप्रैल को स्वास्थ्य संस्थानों द्वारा मॉक ड्रिल किया जाना है । इसे लेकर एक अप्रैल को झारखंड के सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल कराने का निर्देश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने दिया है । झारखंड के अपर मुख्य स्वास्थ्य सचिव अरुण सिंह , राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ राकेश दयाल , डब्ल्यूएचओ के टीम लीड झारखंड डॉ . अमरेंद्र कुमार वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में मौजूद थे ।
संदिग्धों की रैपिड जांच करने का आदेश
एनएचएम के अभियान निदेशक ने कहा कि राज्य में सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन व इनफ्लूएंजा लाइक इलनेस की निगरानी सभी स्वास्थ्य संस्थानों द्वारा किया जाए । संदिग्ध मरीज की रैपिड एंटीजन किट से जांच कराने का भी निर्देश दिया गया है । सभी आरटीपीसीआर लैब को दुरुस्त कराने एवं किट की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया ।
रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट