बोकारो : जिले के चीरा चास स्थित सिद्धि विनायक मोबाइल दुकान की छत उखाड़कर सोमवार की रात चोरों ने लाखों रुपए की समान चुरा ली. दुकानदार ने बताया कि वह अपनी दुकान को रोज की तरह बंद कर घर चला गया था. चोरों ने एस्बेस्टस नुमा छत को उखाड़ फेंका एवं उसमें रखे हुए लैपटॉप, कई कंपनियों की मोबाइल फोन, तथा काउंटर में रखे गए नगदी राशि लेकर चंपत हो गए. घटना की प्राथमिकी अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की उद्भेदन का प्रयास कर रही हैं.
राकेश शर्मा की रिपोर्ट