BIHAR: बिहार के नालंदा जिले की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जिले के विभिन्न केंद्रों पर इन दिनों बीए पार्ट टू की परीक्षा ली जा रही है. इसी बीच एक वीडियो प्रकाश में आया जिसमे एक ही कमरे में कई छात्र- छात्रा जमीन पर बैठकर परीक्षा देते नज़र आए. परीक्षा भवन के वातावरण के ठीक विपरीत यहाँ का माहौल कैद किया गया. परीक्षार्थियों के पास मोबाइल है जिससे वह बड़ी ही आसानी से सवालो का जवाब देते नज़र आए. वह एक दूसरे की नकल करने से भी पीछे नहीं हटे. परीक्षा भवन में निरीक्षक की भी मौजूदी नहीं देखि गयी.
यह वीडियो स्टेशन रोड स्थित अल्लामा इकबाल कॉलेज का बताया जा रहा है । जहां नालंदा शोध संस्थान का सेंटर पड़ा है। वीडियो बना रहा युवक कई छात्रों का एडमिट कार्ड भी बार-बार दिखते नज़र आया. जिसमें साफ तौर पर कॉलेज का नाम दिख रहा है । वायरल वीडियो से साफ जाहिर हो रहा है कि किस तरह यहां कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा ली जा रही है । हालांकि औपचारिक तौर पर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं की गयी है. अगर यह वीडियो सही है तो कदाचार मुक्त परीक्षा लिए जाने का दावा करने वाले जिला प्रशासन का बात खोखला साबित हो रहा है. साथ ही बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर कई तीखे सवाल भी उठ रहे है.
-अनामिका की रिपोर्ट