जहानाबाद: लॉकडाउन होने की कारण मरीजो की हो रही परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा चलंत अस्पताल की शुरुआत किया है। जिले के डीएम और सिविल सर्जन के द्वारा इस चलंत अस्पताल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया बता दे की मरीजो के अस्पताल तक पहुंचने में असुविधा को देखते हुए यह मोबाइल अस्पताल बनाया गया है जो जिले के सभी पंचायतों में जा कर मरीजों का इलाज करेगा। गौरतलब हो कि कोरोना महामारी के बीच ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों की परेशनियों को देखते हुए डीएम नवीन कुमार द्वारा दो चलंत अस्पतालों का शुभारंभ किया गया. ये चलंत अस्पताल शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूम कर मरीजों का इलाज करेंगे साथ ही दवाई भी उपलब्ध रहेगा ज़िला प्रशासन द्वारा विभिन्न पंचायतों के लिए 25 चलंत अस्पतालों का निर्माण किया गया है जिनमें से आज दो चलंत अस्पतालों को विभिन्न पंचायतों के लिए रवाना किया गया । इस संबंध में डीएम नवीन कुमार ने बताया कि लॉकडाउन होने की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों से मरीजों को अस्पताल तक पहुंचने में असुविधा को देखते हुए यह मोबाइल अस्पताल बनाया गया है जो जिले के सभी पंचायतों में जा कर मरीजों का इलाज करेगा. उन्होंने बताया कि प्रत्येक मोबाइल अस्पताल को दो-दो पंचायत का ज़िम्मा दिया गया है जहां से वो पंचायत के सभी गांव में जाकर लोगों का इलाज करेंगे।
इस चलंत अस्पताल में चिकित्सा से जुड़े उपकरण और दवाई भी मौजूद रहेगी ताकि मरीज़ों को दवाई के लिए बाहर ना जाना पड़े. पूरे देश में लॉकडाउन की अवधि को तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. ऐसे में मरीज़ों को खासी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था जिसके मद्देनजर यह सेवा शुरू की गई है.
जीवेश तरुण की रिपोर्ट