PATNA: सोशल मीडिया पर हथियार लहराना उस वक्त महंग पड़ जाता है जब उस वीडियो पर पुुलिस एक्शन लेती है। ऐसा ही एक मामला पटना सिटी के शाहगंज के रहने वाले मो शाहबाज के साथ हुआ। हथियार लहराने के शौकीन शाहबाज को पटना पुलिस ने हथियार और कई सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि खबर राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र से है। जहां अपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले पुलिस ने युवक को किया। गिरफ्तार बताते चलें कि कोतवाली थाने की पुलिस को सूचना मिली की एक युवक कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टेशन गोलंबर के पास हथियार लेकर घूम रहा है।
कोतवाली थाने के थानेदार संजीव कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित कर पुलिस ने घेराबंदी कर हथियार लहरा रहे युवक को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार युवक की पहचान पटना सिटी के शाहगंज के रहने वाले मोहम्मद शाहबाज के रूप में हुई है जो कि मूल रूप से सीतामढ़ी के सोनबरसा का रहने वाला है। गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल एक चाकू के साथ एक मोबाइल भी बरामद किया है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट