छपरा : बिहार के छपरा जिले के मढौरा प्रखंड के मोथाहा में चल रहे नौ दिवसीय श्री महालक्ष्मी महायज्ञ में नवनिर्वाचित एमएलसी इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने मंडप परिक्रमा की और यज्ञ में आये साधु ब्राह्मणों से आशीर्वाद प्राप्त किया. इस दौरान उनके पहुंचते ही समर्थकों ही उनका जोरदार स्वागत किया. यज्ञ कमिटी द्वारा एमएलसी इंजीनयिर सच्चिदानंद राय को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. एमएलसी जीत के बाद पहली बार समर्थकों के बीच थे.
इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मैंने पंचायत जनप्रतिनिधियों को उनका अधिकार दिलाने की बात कही. गांव की सरकार बनाने की बात कही. वहीं वेतन और पेंशन की बात कही और मुझपर जनप्रतिनिधियों ने भरोसा जताया निश्चित ही मैं उनके वादे पर खड़ा उतरूंगा. पंचायतों को उनका अधिकार दिलाने की लड़ाई पहले भी लड़ा था, और आगे भी लड़ूंगा. अब जो काम बाकी है उसे पूरा करने के लिए जीत मिली है. जनप्रतिनिधियों के जनादेश को उनके अधिकार में तब्दील करके ही दम लूंगा. इस दौरान उनके साथ बीडीसी प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह, राजेश सिह, मुकेश सिंह और धीरेंद्र सिंह सहित तमाम लोग मौजूद थे.