द एचडी न्यूज डेस्क : छपरा से नवनिर्वाचित निर्दलीय एमएलसी इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने बिहार सरकार में उद्योग मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन से दिल्ली में शिष्टाचार मुलाकात की. उनसे बिहार में लगने वाले उद्योगों के बारे में विस्तृत चर्चा हुई. बता दें कि इस बार के बिहार विधान पार्षद से निर्दलीय चुनाव जीते हैं. छपरा से बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था. उन्होंने करीब 2900 वोट से राजद के सुधांशु रंजन को हराया था.