द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है. सभी राजनीतिक दलों ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. चुनाव आयोग भी होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां करने में जुटी है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जनसंपर्क अभियान में जुट गई है. इसी की तर्ज पर जनता दल यूनाइडेट (जदयू) ने भी बिहार के हर जिले में जनसंपर्क अभियान शुरू कर दी है. अभी कुछ दिन पहले जदयू ने अपने पांच बड़े नेता को इस अभियान के लिए कमान सौंपी है.
इसी को लेकर मंगलवार को विधान पार्षद संजय प्रसाद चकाई विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. संजय प्रसाद चकाई प्रखंड पंचायत घुटवे ग्राम पुजहाडीह बाघमारा घोरमारा धानवे पचकठिया घुटवे मोतिसिंहडीह बघवा में जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीण लोगों के समस्याओं से रूबरू हुए. इसमें एनडीए कार्यकर्ता प्रोफेसर शंभू यादव, पंचायत समिति सदस्य दिवाकर चौधरी, नकुल यादव, नीरज नगीना, पूर्व मुखिया परमानंद दास, वार्ड सदस्य वीरेंद्र यादव, टुनटुन यादव, लक्ष्मण रजक, श्याम सुंदर जी, रंजीत यादव, मोहम्मद इस्तार मोहम्मद, रियाज मोहम्मद, मुर्शीद मोहम्मद जियाउल, कांग्रेस यादव, गोपाल यादव, अशोक दास, रोहन दास, शंकर दास, वीरेंद्र दास, सुबलाल दास और दिनेश दास आदि मौजूद रहें.