छपरा: कोरोना काल के समय मे सुरक्षा और बचाव ही एक मात्र उपाय है, इसलिए जागरूकता बेहद जरूरी है उक्त बातें सारण एमएलसी सच्चिदानंद राय ने कही। कोरोना से बचाव के लिए सरकार के साथ-साथ कई राजनैतिक दलों ने भी मास्क वितरण कर लोगो को कोरोना से बचाव का सुझाव दिया है, इसी कड़ी में सारण से बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय भी लगातार लोगों के बीच जागरुकता अभियान चला रहे हैं।
इसी अभियान के तहत जिले को कोरोना मुक्त रखने के लिए सच्चिदानंद राय के निर्देश पर अब तक 50 हजार से भी ज्यादा मास्क का निर्माण और वितरण किया जा चुका है और यह अभियान अब भी विरंतर जारी है। कोरोना वायरस की शुरुआती समय में सबसे निचले स्तर पर कार्य करने वाले कोरोना वारियर्स सफाईकर्मियो ,आंगनवाड़ी सेविका सहायिका और वार्ड सदस्यों के लिए मास्क उपलब्ध कराने के बाद एमएलसी ने सारण जिला के दुकानदारों को मास्क उपलब्ध कराने की योजना को अमलीजामा पहनाने का कार्य शुरू किया है।
इस बारे में सच्चिदानंद राय ने बताया कि संक्रमण का खतरा दुकानदारों को सर्वाधिक है और इनकी सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि दुकानदार कई तरह के लोगों के संपर्क में आते हैं ऐसे में इन्हें संक्रमण का खतरा दूसरे लोगों से कहीं ज्यादा है। इसी खतरे को ध्यान में रखकर दुकानदारों को दो-दो मास्क उपलब्ध कराया जा रहा है।
बुधवार को शुरु हुए इस अभियान के तहत गुरूवार को रामपुर पेट्रोल पंप एव मझवालिया बाजार में स्थानीय समाजसेवी मुन्ना कुमार सिंह के नेतृत्व में इस अभियान को चलाया गया। इस दौरान टुनटुन कुमार मिश्रा, ध्रुप सिंह , पप्पू सिंह, उमेश शर्मा सहित अन्य लोग भी अभियान में शामिल रहे।