कोरोना संक्रमण के इस महामारी में बिहार के एमएलसी सच्चिदानंद राय ने एक बड़ी पहल की है। सच्चिदानंद राय ने अभी से लेकर अपने पूरे कार्यकाल के दौरान मिलने वाले वेतन को सीधे मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का आग्रह विधान परिषद के सभापति से की है। बिहार विधान परिषद के सभापति को लिखे ईमेल में सच्चिदानंद राय ने कहा है कि कोविड 19 की चपेट में पूरा विश्व है लेकिन बिहार एक पिछड़ा प्रदेश होने के कारण स्वास्थ सुविधाओं की कमी के कारण संघर्ष कर रहा है। ऐसे में जरूरी है कि सरकार के समक्ष जो भी आर्थिक संसाधन उपलब्ध हैं उन्हें एकत्रित किये जायें और इस महामारी से लड़ने में लगाया जाए।
सभापति को लिखे ईमेल में सच्चिदानंद राय ने आग्रह किया है कि “अभी से जबतक मेरा वर्तमान कार्यकाल शेष है तबतक मेरे नाम से देय वेतन सीधे मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया जाए।”
एमएलसी सच्चिदानंद राय ने संकट की इस घड़ी में सरकार के प्रयास की भी सराहना की है। कहा है कि कम संसाधन होने के वावजूद सरकार ने जो तत्परता दिखाई और युद्ध स्तर की तैयारियां की वो सराहनीय है।
एमएलसी सच्चिदानंद राय ने कहा है कि लॉक डाउन के कारण व्यक्तिगत उपस्थित होकर वे हस्ताक्षर नहीं कर पर रहे हैं इसलिए ईमेल के जरिये वे आवेदन भेज रहे हैं।