द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए की नई सरकार के गठन के बाद सोमवार से विधानसभा का पहला सत्र शुरू होने जा रहा है. कोरोना के खतरे को देखते हुए पांच दिवसीय बिहार विधानमंडल का सत्र बदला-बदला सा नजर आएगा. वहीं, पिछले सत्र तक दिखने वाले आधे से ज्यादा विधायक इस बार विधानसभा में नहीं दिखेंगे जबकि 90 विधायक पहली बार सदन के सदस्य के तौर पर नजर आएंगे. आज से 17वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू हो रहा है.
रविवार की शाम जहां विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पटना आते ही सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हुए. अब सोमवार सुबह जदयू के नेता और नवनिर्वाचित एमएलसी नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर सोशल मीडिया के जरिए बड़ा हमला बोला है.

जदयू नेता नीरज कुमान ने अपने ट्वीटर पर तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है. तेजस्वी यादव को सदन में किसी तरह से शपथ लेना चाहिए, शपथ में किन-किन शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए, ये ट्वीट कर बताया है. ट्वीट में तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद पर भी तंज कर शपथ लेने की बात कही है.


संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट