द एचडी न्यूज डेस्क : पटना समेत बिहार के 24 विधान परिषद की सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. वोटिंग सुबह आठ बजे से जारी है जो कि शाम चार तक खत्म होगा. स्थानीय प्राधिकार कोटे की सीटें हैं. कुल 1,32,166 मतदाता 534 बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बैगनी स्केच पेन से ही मतपत्र पर नंबर भरें. 185 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं.
आपको बता दें कि एमएलसी चुनाव में सांसद, विधायक, विधान पार्षद, वार्ड सदस्य, मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य, प्रमुख, जिला परिषद सदस्य और छावनी क्षेत्र के चुने हुए प्रतिनिधि मतदान करते हैं. सात से आठ सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति है. सारण में निर्दलीय प्रत्याशी सच्चिदानंद राय, मधुबनी में सुमन महासेठ, मोतिहारी में महेश्वर सिंह, पटना में लल्ल मुखिया और गया में सत्येंद्र कुमार के अलावा रोहतास-कैमूर में रविशंकर पासवान के अलावा कई और सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों की मजबूत स्थिति की वजह से त्रिकोणीय मुकाबला के संकेत मिल रहे हैं.