द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की सूची जारी की. आठ सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्रों से बिहार विधान परिषद के आगामी चुनावों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के रूप में निम्नलिखित व्यक्तियों को मंजूरी दी है.
आपको बता दें कि कांग्रेस ने सीतामढ़ी-शिवहर सीट से नूरी बैगम को प्रत्याशी बनाया है. वहीं मधुबनी से सुबोध मंडल, सीवान से अशोक सिंह, सारण से सुशांत सिंह, मुजफ्फरपुर से अजय यादव को टिकट दिया गया है. इसी तरह कटिहार से सुनील कुमार यादव, पश्चिमी चंपारण से मो. आफाक अहमद और बेगूसराय-खगड़िया सीट से राजीव कुमार को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव होना है. कांग्रेस सभी सीटों पर अकेले लड़ेगी. पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी. झा ने कहा कि पांच राज्यों में विधानसभा हो रहा है. 10 मार्च को नतीजे आ जाएंगे. उसके बाद अन्य सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची आला कमान के पास भेजा जाएगा. बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास उसपर मंथन करेंगे तब अन्य प्रत्याशियों की सूची जारी होगी. कोशिश यही है कि हर सीट पर जमीन से जुड़े लोगों को टिकट मिले ताकि चुनाव में पार्टी को लाभ मिले.
दरअसल, बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए नौ मार्च को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. नामांकन की आखिरी तारीख 16 मार्च होगी. 17 मार्च तक प्रत्याशियों के पर्चों की जांच होगी. 21 मार्च तक नाम वापसी का समय निर्धारित किया गया है. चार अप्रैल को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक वोटिंग होगी.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट