द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा परिषद चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है. स्थानीय निकाय की 24 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी. सात अप्रैल को सभी 24 सीटों के नतीजे आएंगे. 24 सीटों के लिए कुल 187 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. कुल 534 बूथों पर इस बार 1,34,106 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
आपको बता दें कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने अपने गृह जिला कटिहार के प्रखंड सह अंचल कार्यालय मतदान केंद्र पर जाकर वोट किया. कोढ़ा से विधायक कविता पासवान भी वोट दे दिया है. सहरसा में एमएलसी चुनाव में मधेपुरा के सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कहरा अंचल कार्यालय में जाकर वोट दिया.
वहीं एमएलसी चुनाव को लेकर बीजेपी के नेता और मंत्री शाहनवाज हुसैन ने भी वोट दिया. कहा कि पहली बार इस चुनाव में वोट दे रहा हूं. इस दौरान उद्योग मंत्री ने कहा कि एनडीए की हर जगह जीत होगी.
आपको बता दें कि स्थानीय प्राधिकार के बिहार विधान परिषद चुनाव में आज बेतिया निर्वाचन क्षेत्र के मझौलिया स्थित मतदान केंद्र पर बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने अपना बहुमूल्य मत देकर लोकतंत्र के महापर्व मेथ सहभागी बनें.
केंदीय मंत्री व उजियारपुर से सांसद नित्यानंद राय बिहार विधान परिषद के लिए चुनाव में समस्तीपुर स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र स्थित मोरवा प्रखंड के मतदान केंद्र पर अपना मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हुआ. सभी मतदाता भाइयों एवं बहनों से निवेदन है कि मतदान अवश्य करें.