द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा परिषद चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है. स्थानीय निकाय की 24 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी. सात अप्रैल को सभी 24 सीटों के नतीजे आएंगे. 24 सीटों के लिए कुल 187 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. कुल 534 बूथों पर इस बार 1,34,106 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
आपको बता दें कि बिहार में एमएलसी के 24 सीटों के लिए हो मतदान हो रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना सदर के प्रखंड कार्यालय बूथ पर वोट देने पहुंचे. सीएम नीतीश अपना मतदान किया और सभी से भी अपील की कि मतदान करें. राज्यसभा जाने को लेकर के नीतीश कुमार ने कहा कि ऐसे ही सब लोग खबरें चलाते रहते हैं हम भी आश्चर्यचकित हैं.
हालांकि उन्होंने कहा कि बोचहा में होने वाले उपचुनाव में हम 10 तारीख को प्रचार के लिए जाने वाले हैं. अपराधिक घटनाओं को लेकर कुमार ने कहा कि पहले भी घटनाएं घटती थी. हालांकि अब नियंत्रित है लोग ऐसे हैं जो घटनाओं को अंजाम देते हैं.
वहीं नीतीश ने लॉ एंड ऑर्डर पर कहा कि लगातार इस विषय पर समीक्षा में कर रहा हूं. गड़बड़ी करने वाले हर जगह होते हैं. पहले की तुलना में अब अपराध काफी कम हो चुका है. पूरी तरह से अपराध खत्म करना किसी के लिए संभव नहीं है. जो घटना हो रही है उस पर कानूनी कार्रवाई हो रही है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट