द एचडी न्यूज डेस्क : राजद ने बिहार विधान परिषद के लिए अपने तीन उम्मीदवारों का नाम फाइनल कर दिया है. आरजेडी के तरफ से जिन नामों पर मुहर लगी है वह हैं- सुनील सिंह, फारुख शेख और प्रो. रामबली चंद्रवंशी. पार्टी ने इन तीनों उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है. और गुरुवार को ये तीनों नामांकन दाखिल करेंगे.
इन नामों में सबसे पहला नाम है बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील सिंह का. इसके बाद मुंबई के कारोबारी फारुख शेख को आरजेडी विधान परिषद भेज रही है. वहीं तीसरा और आखिरी नाम है बी एन कॉलेज के प्रो रामबली चंद्रवंशी का. बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील सिंह का नाम सबसे ऊपर था. सुनील सिंह लालू यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं. वह लगातार रिम्स में लालू यादव से मुलाकात के लिए भी जाते रहे हैं और साथ ही साथ आरजेडी की तमाम बड़ी रैलियों में उनकी बड़ी भूमिका रही है.
वहीं दूसरे उम्मीदवार फारुख शेख बनाए गए हैं. फारुख शिवहर जिले से आते हैं लेकिन उनका मुंबई में बहुत बड़ा कारोबार है. प्रो. रामबली चंद्रवंशी की बात करें तो यह बीएन कॉलेज के प्रोफेसर हैं.