भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा से विधायक गोपाल मंडल आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. सीएम नीतीश कुमार के बाहुबली विधायक के अपने अटपटे बयानों की वजह से अक्सर विवाद में रहते हैं. इसी क्रम में फिर एक बार जदयू विधायक गोपाल मंडल सुर्खियों में हैं. इस बार किसी बयान की वजह से नहीं बल्कि अपने डांस की वजह से वो चर्चाओं में हैं.
नर्तकियों के साथ लगाए ठुमके
दरसअल, महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने गोपाल मंडल नवगछिया पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान नर्तकी ढोल नगाड़ों की ताल पर डांस कर रहे थे. ये देख विधायक जी भी उत्साहित हो गए और उठकर नर्तकियों के साथ ठुमके लगाने लगे. विधायक जी ठुमके लगाते देख आसपास के लोग दंग रह गए. हालांकि, कुछ ही देर में विधायक के एक सहयोगी ने उन्हें डांस करने से रोका और कुर्सी पर बैठा दिया.
तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
अब जदयू नेता के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें कि पिछले दिनों जदयू एमएलए अपने ‘ठोक दूंगा’ वाले बयान को लेकर विवादों में आए थे. उनके इस बयान पर विपक्ष ने जमकर निशाना साधा था.
दरअसल, पूरा मामला बीते रविवार का है. रविवार को जदयू विधायक बांका जिले के श्याम बाजार पहुंचे थे, जहां कथित तौर पर ग्रामीणों द्वारा उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है. करीब 30 समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे विधायक जी कुछ करते या कहते इससे पहले ही ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और उनका विरोध शुरू कर दिया. ऐसे में उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा था. इस घटना के संबंध जब उनसे पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि मैं अपनी जमीन देखने के लिए गए था. वहां कुछ लोगों ने कब्जा जमा लिया है. लेकिन मेरे जाने के बाद वहां कुछ लोग जमा हो गए, जो मेरे साथ दुर्व्यवहार करने लगे.
जमीनी विवाद को लेकर कही ये बात
वहीं, जब गोपाल मंडल से ये पूछा गया था कि अगर आपके बॉडीगॉर्ड आपके साथ नहीं रहते तो आप क्या करते तो उन्होंने ने साफ तौर पर कहा था कि भले ही मेरे पास बॉडीगार्ड नहीं होते, लेकिन मेरे पास रिवाल्वर रहता है, मैं निकाल कर ठोक देता. रही बात बंधक बनाने की गोपाल मंडल को कोई बंधक नहीं बना सकता है, हम खुद रंगबाज हैं.