जयपुर : राजस्थान में आज कैबिनेट का पुनर्गठन हो रहा है. विधायक राजस्थान की सरकार में मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा है कि जो कमी थी वो दूर हो गई हैं और सबकुछ ठीक हो गया है, पूरी पार्टी एक है. लेकिन इस बीच कुछ विधायकों के नाराज होने की बात भी सामने आ रही है. वहीं, कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद संयुक्त किसान मोर्चा की आज बैठक हुई. हालांकि, इस बैठक में कोई फैसला नहीं लिया गया. इस बैठक को 27 नवंबर तक टाल दिया गया है.
शपथ लेने वाले मंत्री
राजेंद्र सिंह गुढा बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए हैं. कांग्रेस की पिछली सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं. झुंझनू जिले की उदयपुरवादी सीट से विधायक हैं. मुरारीलाल मीणा दौसा विधानसभा सीट से विधायक हैं. 2008 से 2013 तक कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे थे. 2013 में चुनाव हार गए थे. शकुंतला रावत गुर्जर समुदाय से आती हैं. मुख्यमंत्री की भरोसेमंद भी हैं. अलवर की बानसूर सीट से दो बार विधायक हैं. महिला चेहरे के तौर पर मंत्रिमंडल में शामिल हुईं.
वहीं भजनलाल जाटव भरतपुर की वैर सीट से विधायक हैं. अभी गृह रक्षा राज्य मंत्री हैं. प्रमोट होकर कैबिनेट मंत्री बने हैं. विश्वेंद्र सिंह ने कैबिनटे मंत्री के तौर पर शपथ ली. पहले पर्यटन मंत्री रह चुके हैं. सियासी संकट के बीच मंत्री पद छोड़ना पड़ा था. अब फिर से कैबिनेट में शामिल हुए हैं. भरतुपर की डीग-कुम्हेर सीट से विधायक हैं. राजस्थान सरकार में महेश जोशी ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ ली. हवामहल विधानसभा से विधायक महेश जोशी पेशे से डॉक्टर हैं.
छह बार विधायक रह चुके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हेमा राम चौधरी ने सबसे पहले मंत्री पद की शपथ ली. आज राजस्थान में गहोलत कैबिनेट का पुनर्गठन हो रहा है जिसके बाद कुल 15 विधायक मंत्री पद की शपथ लें रहे हैं. इनमें 11 विधायक कैबिनेट मंत्री हैं जबकि 4 राज्य मंत्री के नए मंत्रियों को
सीएम गहलोत ने दी शुभकामनाएं
राजस्थान में नए मंत्रीमंडल के गठन के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर मंत्री बनने वाले सभी विधायकों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, आज राजस्थान सरकार के मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले सभी विधायकगणों को शुभकामनाएं. पिछले 35 महीने में हमारी सरकार ने प्रदेश को संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह सुशासन देने का कार्य किया है. तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हमारी सरकार ने प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया है. आज राजस्थान सरकार के मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले सभी विधायकगणों को शुभकामनाएं. पिछले 35 महीने में हमारी सरकार ने प्रदेश को संवेदनशील, पारदर्शी एवं जवाबदेह सुशासन देने का कार्य किया है. तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हमारी सरकार ने प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया है.