खगड़िया में नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने खगड़िया सदर जदयू विधायक के गार्ड पर पिटाई का आरोप लगाया है, जबकि विधायक के गार्ड ने सफाई कर्मियों पर बदतमीजी का आरोप लगाया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि नगर परिषद के सफाई कर्मी रोज की तरह शहर के नाले की सफाई कर रहे थे तभी जदयू विधायक पूनम देवी यादव का काफिला उधर से गुजर रहा था। सड़क पर ट्रेक्टर को खड़े देखकर विधायक के गार्ड गाड़ी से उतरे और ट्रेक्टर के ड्राइवर और सफाई कर्मी की डंडे से पिटाई कर दी जिसके बाद सभी सफाई कर्मी टाउन थाना पहुंचकर विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुलिस पदाधिकारी से विधायक के गार्ड के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग करने लगे। सफाई कर्मियों ने गार्ड पर बेवजह पिटाई करने का आरोप लगाया है। सफाई कर्मियों का कहना है कि जिस समय गार्ड उनलोगों की पिटाई कर रहे थे उस समय विधायक भी गाड़ी में मौजूद थी।
वहीं दूसरी तरफ विधायक ने कहा कि लोंगो ने शिकायत किया था कि रात या सुबह के बदले दोपहर में नाले की सफाई की जाती है जिससे बदबू से लोंगो को घुटन महसूस होती है। उसी की जाँच करने विधायक शहर के विभिन्न वार्डो का दौरा कर जाँच कर रही थी तभी मार्केट में सफाई कर्मी बीच सड़क पर ट्रेक्टर लगा कर सफाई कर रहे थे। विधायक के गार्ड ने गाड़ी से उतरकर उन्हें ट्रेक्टर को हटाने को कहा इसी पर ट्रेक्टर ड्राइवर उल्टे गार्ड से बदतमीजी करने लगा।जिसके बाद वे लोग घर लौट आये। दरअसल विधायक के विकास से उनका विरोधी खेमा जलने लगा है और राजनीतिक साजिश के तहत इस तरह का आरोप लगाया जा रहा है।जाँच के बाद सच और झूठ का पता चल जायेगा।