द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार सरकार के पशुपालन मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी को बड़ा झटका लगा है. वीआईपी के सभी तीन विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात के बाद बीजेपी में शामिल होने की जानकारी दी गई है. पार्टी के तीनों विधायक राजू सिंह, मिश्री लाल यादव और स्वर्णा सिंह भाजपा में शामिल हुए. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने तीनों विधायकों को मान्यता दी है. बता दें कि बुधवार की रात तीनों विधायक बीजेपी प्रदेश कार्यालय में जाकर पार्टी की सदस्यता ली. मुकेश सहनी को मंत्री पद पर भी तलवार लटकी नजर आ रही है.
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, दोनों डिप्टी सीएम की मौजूदगी में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुआ. तीन नए विधायकों के आने के बाद अब बीजेपी बिहार की सबसे बड़ी पार्टी हो गई है.
दरअसल, तीनों विधायक बीजेपी के ही कैंडिडेट थे जो 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव वीआईपी के सिंबल पर लड़े थे. अब विधानसभा में 74 से बीजेपी के 77 विधायक हो गए हैं. सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी सदन में बन गई है. बता दें कि अब तक आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी थी. आरजेडी के पास 75 सीटें थीं. इधर, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि तीनों विधायक वीआईपी के बीजेपी में आना चाहते थे. वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी के कामकाज के तरीके से नाराज थे. तीनों विधायकों की घर वापसी हुई है. बीजेपी और मजबूत होगी. तीनों विधायक बिना शर्त बीजेपी में आए हैं.