शेखपुरा : जिले के रामाधीन कॉलेज में बहुउद्देशीय सभागार का निर्माण किया जा रहा है. जिसका शिलान्यास विधायक विजय सम्राट के द्वारा किया गया. जिसको लेकर विद्या कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान विधायक विजय सम्राट के द्वारा शिलान्यास ईंट लगाकर किया गया. इसके साथ ही विधायक का स्वागत विद्यालय प्रशासन के द्वारा फूल माला पहनाकर किया गया.
इस बाबत विद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिवाकर कुमार ने बताया कि कॉलेज में बहुउद्देशीय सभागार का निर्माण होने से छात्रों को अधिक लाभ मिलेगा. विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन सभागार में किया जाएगा. इसके साथ ही एक साथ बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित होकर कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे.
शिव कुमार पाठक की रिपोर्ट