पटियाला : पूर्व सांसद दिग्विजय सिंह व पूर्व सांसद पुतुल सिंह की बेटी देश की नामी शूटर, जमुई की बेटी और स्थानीय विधायक श्रेयसी सिंह ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. पटियाला में आयोजित 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता है. श्रेयसी ने यह उपलब्धि महिलाओं की ट्रैप स्पर्धा में हासिल की है.
चकाई से विधायक श्रेयसी सिंह 2019 में 63वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप की शॉटगन स्पर्धा में भी बिहार के लिए स्वर्ण पदक जीती थी. साल 2020 में कोरोना महामारी के कारण इस प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया जा सका था.
इस जीत से जमुई के खिलाड़ियों में हर्ष ओर खुशी है. जिला भाजपा अध्यक्ष कन्हैया सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष ई शंभू शरण सिंह सहित जिले के कई महिला और पुरुष खिलाड़ी ने भी स्वर्ण पदक जीतने पर जमुई की बेटी और विधायक श्रेयसी सिंह को बधाई दी है.